Bareillydarpanindia.com
सतरंग होटल में अश्लील नृत्य करते 6 को किया गिरफ्तार
बरेली। थाना देवरनियां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित सतरंग होटल में अश्लील नृत्य करते हए 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया कार्रवाई करते हुए भेजा जेल।

पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि सतरंग होटल के प्रांगण में कुछ युवक डीजे लगाकर अश्लील गानों पर नृत्य कर रहें हैं तथा नाच रही युवतियों के साथ अश्लील हरकते कर रहे हैं। प्राप्त सूचना पर उप निरीक्षक बृजपाल सिंह द्वारा मय पुलिस बल के सतरंग होटल से पहुंचे अश्लील डांस करते हुए मोशाहवाज पुत्र खलीकुर्रहमान , मुईद उर्ररहमान पुत्र अजीज उर्रहमान , मोहम्मद फैजान पुत्र मंजूर अहमद निवासी गण ग्राम गिरधरपुर थाना देवरनियां, शमशुल उर्फ मल्लू पुत्र मोहम्मद जावेद निवासी गण ग्राम विशनपुर गरगईया थाना नवाबगंज , रोजी पत्नी भूरा निवासी ग्राम विशनपुर थाना नवाबगंज, अनामिका पुत्री राजू निवासी ग्राम मुड़िया अहमद नगर थाना इज्जतनगर को पुलिस हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम उप निरीक्षक बृजपाल सिंह , कांस्टेबल डार्विन दुहन , महिला कांस्टेबल सविता , प्रतिभा , रीतू मौजूद थी।
