पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मार कर हत्या,दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मार कर हत्या,दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

पाँच साल पहले म्रतक को आरोपी की बहन ने भेजा था जेल

bareillydarpanindia.com-बरेली । थाना फतहगंज पश्चिमी के मीरपुर निवासी मजदूरी करने वाले 28 वर्षीय टिंकू पुत्र राम अवतार की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर रहने वाले सुनील पुत्र मुन्नालाल की बहन ने 5 वर्ष पहले छेड़छाड़ का केस किया था जिसमें म्रतक जेल भी गया था।

तभी से आए दिन आरोपी गाली गलौज करता था आरोप है कि लगभग 10 बजे आरोपी
मुन्नलाल पुत्र ननुकी और गुड्डू उर्फ सुनील घर आया और टिंकू को आवाज लगाई दरवाजा खुला हुआ था आरोपी ने टिंकू के सीने में गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। म्रतक का 2 वर्षीय पुत्र व 1 वर्षीय पुत्री अनाथ हो गए।

आरोपी मुन्नलाल पुत्र ननुकी और गुड्डू उर्फ सुनील गोली मारने के बाद से फरार है पुलिस ने टिंकू के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

Leave a Comment

और पढ़ें