Bareillydarpanindia.com
शादी के दो महीने बाद डॉक्टर की बेटी की मौत , लगाया दहेज हत्या का आरोप
बरेली। विवाह के कुछ दिन बाद ही एक नव विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला जगतपुर पनवडिया निवासी डॉक्टर जयप्रकाश राठौर की बेटी अंजलि कि कल शाम कैंट थाना क्षेत्र के गांव चनहेटा स्थित उसकी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई।

मृतका के पिता जयप्रकाश साहू ने बताया कि उसने अपनी बेटी का विवाह 2 मार्च को चनहेटा निवासी स्वर्गीय पूरनलाल के बेटे विनेश उर्फ विक्की से किया था विवाह में उसने लगभग 40 लाख रुपए खर्च किए थे लेकिन पति विनेश, जेठ राकेश, संजीव उर्फ सोनू, जेठानी प्रीति दहेज में मनपसंद कंपनी की कार न मिलने से नाराज थे और अंजलि को प्रताड़ित करते थे जिससे परेशान अंजलि ने 16 मई को अपने पिता से फोन करते हुए बातचीत की और कहा कि वह उसे ससुराल से ले जाएं अन्यथा ससुराल वाले उसे जान से मार देंगे तब पिता डॉक्टर जयप्रकाश ने कहा कि वह अगले दिन उसे ससुराल से वापस लेकर आ जाएंगे।
लेकिन अगले ही दिन 17 मई को अंजलि के भाई आकाश को ससुराल पक्ष के लोगों ने फोन करके बताया कि अंजलि की मौत हो गई है तब आकाश और पिता जयप्रकाश अंजलि की ससुराल पहुंचे जहां अंजलि की लाश छत से लगे पंखे से फांसी पर लटक रही थी उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस से की और दहेज हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी।
