Bareillydarpanindia.com
पति ने बच्ची छीनकर घर से धक्का देकर निकाला पत्नी को ट्रेन आगे कूदकर की आत्महत्या
बरेली । लालची पति और ससुरालियों ने एक महिला से उसकी चार माह की बच्ची छीनने के बाद घर से धक्का देकर निकाल दिया तब परेशान महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी।

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोटिया निवासी मुन्ना लाल की बेटी प्रियंका कुमारी ने जादोपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली मृतका के पिता ने बताया कि उसने अपनी बेटी प्रियंका का विवाह 2 वर्ष पूर्व भोजीपुरा के गांव खिसोता निवासी अमित कुमार पुत्र कामेश्वर से की थी और वह इस समय 4 महीने की एक बेटी की मां थी।

मुन्नालाल ने बताया कि उसके कोई बेटा नहीं है और वह 13 बीघा जमीन पर खेती करता है लेकिन प्रियंका के पति अमित कुमार उसका पिता कामेश्वर व ससुराल पक्ष के लोग प्रियंका पर दबाव डालते थे कि वह इस जमीन को अपने पिता से कहकर बिकवाने के बाद मिली रकम उन्हें दे दे लेकिन प्रियंका इसके लिए तैयार नहीं थी इसी के चलते वह प्रियंका को परेशान करते थे और कल शाम को उन्होंने प्रियंका के साथ मारपीट करते हुए पति अमित कुमार ने चार महीने की बेटी को उससे छीन कर प्रियंका को घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया जिससे परेशान प्रियंका ने जादोपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली सुबह होने पर उसकी लाश रेलवे लाइन पर मिली सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
