Bareillydarpanindia.com
पहलगाम में हिन्दुओ पर हुये आतंकी हमले का किया विरोध
बरेली। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
अख्तर खान ने कहा कि कश्मीर के पहलगाव में पाकिस्तान के आतंवादियों द्वारा हिन्दुओं पर्यटको पर कायराना हमला किया गया जिसमें काफी तादाद में हिन्दुओ की जाने गयी है जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। पाकिस्तान दुनिया में आतंकवादी देश के नाम से जाना जाता है जो लगातार मासूमो पर कभी बम बरसाता है तो कभी गोलिया चलवाता है। पाकिस्तान का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कढा विरोध करता है और भारत सरकार से यह मांग करता है कि पाकिस्तान के खिलाफ कढ़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये जिससे दुनिया में एक मिसाल कायम हो सके और आतंकवाद का अन्त हो सके।
पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन पर 200 से अधिक हिन्दुओ पर हुये हमले व मन्दिरो में तोड़ फोड़ अधिक से अधिक हिन्दू परिवारों के पलायन पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कढी निंदा करता है ज्ञापन के दौरान इरशाद , परवेज , जमशेद, नत्थू , आरिफ आदि मौजूद रहे।
