Bareillydarpanindia.com
अहसन मियां की सदारत में दरगाह आला हज़रत पर मनाया जायेगा उर्स-ए-ताजुश्शरिया
जायरीन के ठहरने व लंगर का भी रहेगा इंतज़ाम
बरेली। सातवां दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुश्शरिया बरेली में 4 और 05 मई को मनाया जायेगा। इसी कड़ी में दरगाह आला हज़रत परिसर में 5 मई को दरगाह के सज्जादनशीन मुफ्ती अहसन रज़ा कादरी(अहसन मियां) की सदारत में मनाया जायेगा।
मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि बाहर से आने वाले जायरीन के लिए मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम,अफ्रीकी हॉस्टल,मेहमान खाने में ठहराने के साथ लंगर की भी व्यवस्था दरगाह प्रमुख की ओर से की गई है ताकि बाहर से आने वाले जायरीन को किसी तरह की परेशानी न हो।
दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि 5 मई को बाद नमाज़ ए फज्र कुरानख्वानी होगी। दिन में नात-ओ-मनकबत का दौर चलेगा। मुख्य कार्यक्रम दोपहर बाद 4 बजे से शुरू होगा। उलेमा-ए-इकराम की खुसूसी तकरीर होगी। जिसमें आला हज़रत,मुफ्ती आज़म हिंद और हुजूर ताजुशशरिया द्वारा मज़हब व मसलक के लिए की गई खिदमात पर रोशनी डालेंगे। कुल शरीफ की रस्म अपने तय शुदा वक्त 7 बजकर 14 मिनट पर अदा की जायेगी। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की खुसूसी दुआ होगी। उर्स की तैयारियों को लेकर आज दरगाह पर सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की सदारत में एक बैठक हुई। जिसमें मुफ्ती अहसन मियां ने सभी रज़ाकारों को ज़ायरीन की ख़िदमत करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर औरंगज़ेब नूरी,हाजी जावेद खान,शाहिद नूरी,परवेज़ नूरी,मंजूर रज़ा,अजमल नूरी,मुजाहिद रज़ा,ताहिर अल्वी,शान रज़ा,इशरत नूरी,आलेनबी,नाजिम रज़ा,साजिद नूरी,ज़ोहिब रज़ा,सय्यद माजिद अली,डॉक्टर अब्दुल माजिद,युनुस गद्दी,मोहसिन रज़ा,इरशाद रज़ा,सबलू अल्वी,जीशान कुरैशी,साकिब रज़ा,अजमल रज़ा,सुहैल रज़ा,शाद रज़ा,आदिल रज़ा,काशिफ रज़ा,गौहर खा,समी रज़ा,अश्मीर रज़ा,शारिक बरकाती,हाजी शारिक नूरी,खालिद नूरी,तारिक सईद,आसिफ नूरी,नईम नूरी,रोमान रज़ा,आदि लोग शामिल रहे।
