Bareillydarpanindia.com
अलीगढ़ में अंबेडकर जी के गानों पर रील बनाते हुए दलितों की पिटाई करने का किया विरोध
बरेली। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) लीगल सेल विधिक प्रकोष्ठ ने अलीगढ़ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के गानों पर रील बनाते हुए दलितों की पिटाई करने का विरोध करते हुए महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
अमर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दिन व दिन अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है और शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है इसी बीच एक बहुत ही निंदनीय और दुखद घटना जिला अलीगढ़ के थाना लोधा के ग्राम चिकाबाटी हाईवे पर दो दलित व्यक्ति प्रदीप व राहुल को सिर्फ इसलिये जान से मारने का प्रयास किया गया कि वह दलित समाज से आते है और वह बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर जी के गानों पर इंस्टाग्राम रील बना रहे थें व इसके साथ पीड़ित परिवार जब अपनी घटना की रिपोर्ट लिखाने गया तब प्रशासन मुकदमा लिखने में लापरवाही बरती गयी। पूरे दलित व बहुजन समाज आक्रोश में हैं हम मांग करते है पिटाई करने वाले जान से मारने का प्रयास करने बालों पर कार्रवाई की जाए । ज्ञापन देने बालों में कपिल रतन, नेत्रपाल सिंह , विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
