Bareilly News : गौकशी के 25 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

गौकशी के 25 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

बरेली । गौकशी के कई मामलों में फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा।

फोटो: पुलिस गिरफ्त में इनामी बदमाश लईक उर्फ कालिया

थाना भोजीपुरा पुलिस ने गौकशी के 25,000 रुपये के ईनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ को दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तंमचा व 1 खोखा कारतूस व 4 जिन्दा कारतूस व गौकशी करने के उपकरण व एक मोटरसाईकिल बरामद कर लिए पिछले साल 22 नवंबर को जानकी प्रसाद मोर्य के ग्राम मझौआ गंगापुर रोड पर इण्डिया ईंट भट्टा के पास गन्ने के खेत में व दिनांक इसी साल 11 जनवरी को नत्थूलाल पुत्र रेवाराम गंगवार निवासी मझौआ थाना भोजीपुरा जिला बरेली के गन्ने के खेत मे गौवंशीय अवशेष मिलने के बाद थाने में दर्द मुकदमे में प्रकाश में आये 25,000 रुपये के ईनामी वांछित अभियुक्त लईक उर्फ कालिया पुत्र रशीद खां निवासी ग्राम अलीनगर थाना भोजीपुरा जिला बरेली को आज पुलिस मुठभेड़ के दौरान ग्राम फरीदापुर जागीर के जंगल से सुबह गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है तथा एक अभियुक्त सलीम उर्फ कालिया पुत्र बडे लल्ला निवासी ग्राम भूडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली मौके से फरार हो गया। घटना मे उपनिरीक्षक संजय सिंह व सिपाही विकास कुमार घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिये सीएचसी भोजीपुरा मे भर्ती कराया गया घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तंमचा 315 बोर व एक खोखा व चार जिंदा कारतूस 315 बोर व गौकशी के उपकरण छुरी, दांव, रस्सी व एक मोटरसाईकिल स्पैलण्डर प्लस बिना नम्बर बरामद हुई फरार अभियुक्त लईक उर्फ कालिया उपरोक्त थाना 25,000 हजार का ईनामी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai