उर्स ए रज़वी: अजमेर शरीफ के संदल, केवड़ा और गुलाब से महकी दरगाह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। उर्स की पूर्व संध्या पर देर रात अजमेर शरीफ ख़्वाजा गरीब नवाज़ की बारगाह से आया संदल,केवड़ा व गुलाब के साथ पहली चादर आला हज़रत के मजार शरीफ पर पेश की गई। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) सज्जादानशीन बदरूशरिया मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) अजमेर शरीफ के गद्दीनाशीन सय्यद सुल्तान उल हसन चिश्ती व सय्यद आसिफ मियां ने गुस्ल के रस्म अदा कर संदल,केवड़ा व गुलाब पेश किया। इसके बाद चादर व फूल पेश किए। फातिहा के बाद सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने खुसुसी दुआ की।

दरगाह के नासिर कुरैशी ने बताया कि रूहानी महफिल उलेमाओं की मौजूदगी में अदा की गई। जिसमें मुख्य रूप से मुफ्ती आकिल रज़वी,मुफ्ती सलीम नूरी,मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी,मुफ्ती अय्यूब नूरी,मुफ्ती मोइनुद्दीन,मुफ्ती सय्यद शाकिर अली,कारी अब्दुरहमान क़ादरी,मौलाना डॉक्टर एजाज़ अंजुम,मुफ्ती जमील,राशिद अली खान,औररंगजेब नूरी,परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,शान रज़ा,अजमल नूरी,ताहिर अल्वी,मंजूर रज़ा,मुजाहिद रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।

उधर उर्स में शिरकत के लिए देश विदेश से जायरीन का जत्थो की शक्ल में दरगाह पहुंचना शुरू हो गया है। दरगाह पर अकीदतमंदों का तांता लगा है। लोग गुलपोशी और फातिहाख्वानी कर रहे हैं। साउथ अफ्रिका, मॉरीशस नेपाल के समेत केरला,उड़ीसा,पश्चिम बंगाल,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,बिहार, राजस्थान,झारखंड,गोवा,कर्नाटक के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से जायरीन उर्स में शिरकत के लिए बरेली पहुंच चुके हैं।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool