BAREILLY
Bareilly News: दरगाह शाहदाना वली परिसर में आला हज़रत के 107वें उर्स को लेकर मीटिंग का आयोजन
आज दिनांक 17,9,25,को दरगाह शाहदाना वली परिसर में आला हजरत के 107 वे उर्स को लेकर एक मीटिंग की मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खा नूरी की सरपरस्ती में बब्बू मिया ने कहा उर्स से आला हजरत में आने वाले जायरीनों को किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए हमारे वारंटर तैयार रहेंगे दरगाह शाहदाना वली की तरफ से तीन दिन इस्लामिया फील्ड में चाय का कैंप लगाया जाएगा जो सुबह तक चलेगा दरगाह शाहदाना वली पर जायरीनों को रुकने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं।मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बरेली के लोगों से अपील की उर्स में आने वाले जायरीनों के लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम करें यह हम सब की जिम्मेदारी है उर्स में आने वाले हमारे मेहमान है उर्स में आने वाले जायरीनों को कोई दिक्कत आए तो वो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं
मुतावल्ली
अब्दुल वाजिद खा नूरी
बब्बू मिया
मो9259550536
वसी अहमद वारसी
मो9258781785
मीटिंग में मिर्जा शाहाब बेग, गुल्लान खान,मिर्ज़ा मुकर्रम बेग,शिरोज सैफ कुरैशी,सलमान शम्सी,अब्दुल सलाम नूरी,हाफिज,हुसैन,शहजाद अंसारी,रिहान,अली, फैजान,ज़ुना,नौशाद,सईद आबसी,परवेज खान,परवेज इयर खा,आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे
