Bareilly News : हज पर जाने वाले हाजियों का नगर पंचायत चेयरमैन ,कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

हज पर जाने वाले हाजियों का नगर पंचायत चेयरमैन ,कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

 

बरेली। नगर पंचायत सिरौली से हाजी हज के लिए रवाना हुए हज पर जाने बालों का नगर पंचायत चेयरमैन चमन सकलैनी, कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफ़ाक सकलैनी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव ने फूल मलाई पहनकर स्वागत किया और रवाना किया और खान ए काबा पर दुआ करने की गुज़ारिश की कस्बे से इस बार चार लोग हज पर जा रहे है ।

हज करने जाने बालों में निराले मियां, बन्ने मियां और दोनों की पत्नियाँ साथ मेँ जा रही है कस्बे के लोगों ने सभी को गले मिल कर मुबारकबाद पेश कर उनको रवाना किया ।

स्वागत करने बालों मेँ कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफ़ाक सकलैनी, चेयरमैन चमन सकलैनी, हाजी आबिद बेग, अजहर बेग,सभासद मुस्तकीम अली, यामीन अंसारी, रियाजुल पधान, कलीम खान, सनाब्बर खान, सहित काफी संख्या मेँ लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें