Bareillydarpanindia.com
- इस्लामी कलमे का अपमान करने वालों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग : मौलाना अदनान रज़ा
- वायरल वीडियो पर नबीरा-ए-आला हज़रत ने जताई नाराज़गी
- दोषियों को जेल न भेजने वाले अधिकारियों को भी मिले सज़ा
बरेली। नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा है कि प्रयागराज में इस्लाम के मुक़द्दस कलमे को पैरों से रौंदने वालों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक घटना से न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं।
यह कलमा पढ़कर और इस पर यक़ीन करके ही कोई शख़्स मुसलमान होता है, लिहाज़ा इसका अपमान करने वालों के ख़िलाफ़ फ़ौरन कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जब देश के करोड़ों मुसलमान आतंकवाद और देश के दुश्मनों के ख़िलाफ़ एकजुट खड़े हैं तब ऐसी हरकतें करके उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचाना देश का माहौल बिगाड़ने और नुक़सान पहुँचाने की साज़िश है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा कि प्रयागराज से वायरल हुए वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि कौन लोग इस्लामी कलमे का अपमान कर रहे हैं। इसके बावजूद प्रयागराज पुलिस ने तुरंत कड़ी कार्रवाई करने के बजाय एक विदेशी पत्रकार की ऑनलाइन शिकायत का इंतज़ार किया। उसके बाद भी प्रयागराज पुलिस ने एक्स अकाउंट पर केवल मुक़दमा दर्ज किए जाने की बात बताई है, किसी गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं बताया गया। नबीरा-ए-आला हज़रत ने कहा कि वीडियो में कलमे का अपमान करने वालों के चेहरे साफ़ नज़र आ रहे हैं। क्या पुलिस का तंत्र इतना कमज़ोर हो गया है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता ?
नबीरा-ए-आला हज़रत ने कहा कि प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई न की तो माहौल बिगाड़ने वालों की हिम्मत बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश की हुकमतों को चाहिए कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई का आदेश दें और टालमटोल करने वाले पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही और सही कार्रवाई न हुई तो विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।
