Bareillydarpanindia.com
रंजिश के चलते दबंगों ने किया हंगामा मारपीट और पथराव कई घायल.
बरेली। एक दबंग मुखबिर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मोहल्ले में जमकर हंगामा किया इस दौरान पथराव और फायरिंग भी की गई।
थाना किला क्षेत्र के कुंवरपुर मोहल्ले में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस के मुखबिर प्रवीन सक्सेना ने अपने दामाद और दर्जनों साथियों के साथ मिलकर एकतरफा हमला बोल दिया। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर दबंग मुखबिर ने मोहल्ले के घरों पर पथराव किया, लाठी-डंडों से हमला किया और खुलेआम फायरिंग कर दी। इस बर्बर हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक कार भी तोड़ डाली गई।
पीड़ित राजकुमार कनौजिया और महेश यादव समेत कई लोगों ने बताया कि प्रवीन सक्सेना ने अपने दामाद बन्टू वाल्मीकि, छोटू पुत्र सुनील फौजी, टूटा, फंदूस, राजकुमार वाल्मीकि, चन्ना विक्की सहित 50 से अधिक साथियों के साथ मिलकर रात में मोहल्ले में आतंक मचाया। दबंगों ने शेखर कनौजिया, भानू सक्सेना, महेश यादव सहित कई घरों पर पथराव कर दिया स्थानीय लोगों ने बताया कि दबंगों ने सिर्फ पत्थरबाजी और मारपीट करते हुए तमंचे लहराते हुए फायरिंग भी की जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग जान बचाकर घरों में छिप गए
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। लोगो ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी प्रवीन सक्सेना को बचा रही है क्योंकि वह वर्षों से पुलिस के लिए मुखबिरी करता आ रहा है पीड़ितों का आरोप है कि प्रवीन खुलेआम कहता है जिसके चलते पुलिस उसके विरुद्ध कार्रवाई करने से बच रही है और समाचार लिखे जाने तक तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है, जिससे गुस्से और भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा।
