Bareilly News : सड़क दुर्घटना में घायल किसान की इलाज दौरान मौत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

सड़क दुर्घटना में घायल किसान की इलाज दौरान मौत

बरेली। खेत से घर वापस लौट रहे साइकिल सवार किसान को तेजी से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


जिला शाहजहांपुर के अल्लागंज थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर इंगरी निवासी 56 वर्षीय शिशुपाल सिंह पुत्र दुर्गपाल की बीती रात इलाज के दौरान बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के घर वालों ने बताया कि शिशुपाल 8 मई को अपने खेत से साइकिल पर घर वापस लौट रहा था लेकिन रास्ते में ही तेजी से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने उसकी साईकिल को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया दुर्घटना में शिशुपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर पहुंचे घर वालों ने उसे इलाज के लिए शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और हालत नाजुक देखकर अगले ही दिन इलाज के लिए बरेली ले आए जहां बीती रात 11 तारीख रविवार को उसने दम तोड़ दिया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक चार बच्चों का पिता था उसकी पत्नी का नाम गुड्डी देवी है। सभी का रो – रो कर बुरा हाल है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai