Bareillydarpanindia.com
वली मियाँ का चार रोज़ा उर्स को लेकर पोस्टर हुआ जारी
बरेली। आस्ताना ए आलिया मौहम्मदिया(दरगाह वली मियां) में पीर ए तरीकत कुतुबुलअक़ताब क़िबला अल्हाज मौलाना शाह वली मोहम्मद साहब रहमतुल्लाह अलैह (वली मियाँ) केे चार रोज़ा 35 वां उर्स ए मोहम्मदी के ताअल्लुक से प्रेस काॅफ़्रेंस हुई ।
प्रेस काॅफ़्रेंस में बताया गया कि कुतुबुलअक़ताब हज़रत अल्हाज अश्शाह मौलाना वली मोहम्मद साहब रहमतुल्लाह अलैह (वली मियाँ हुज़ूर) केे 24 अप्रैल से शुरू हो रहे चार रोज़ा उर्स ए मोहम्मदी में दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, झारखंड, हैदराबाद, उत्तराखण्ड,बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों केे ज़ायरीन तशरीफ़ ला रहे हैं । इस बार भी पोस्टर एक साइड हिंदी और एक साइड उर्दू मतलब दो हिस्से में छपा है ताकि हर कोई आसानी से पढ़ सके । नमाज़ ईशा तरहई मुशायरा होगा और 27 अप्रैल को शाम 4.50 पर हज़रत वली मियां हुज़ूर का इख़्तेतामी कुल शरीफ़ होगा। चार रोज़ा उर्स ए मोहम्मदी की सदारत सज्जादानशीं अल्हाज अनवर मियाँ हुज़ूर और निज़ामत मौलाना हाफिज़ जानिसार अख़्तर जसपुरी की रहेगी । उर्स ए मोहम्मदी के प्रभारी इफ़्तिखार हुसैन व गिज़ाल सिद्दिकी ने बताया की ज़ायरीन के ठहरने के लिए मेहमान खानों व लंगर के लिए लंगर खानों में माकूल इंतज़ाम किये गए हैं।
उर्स ए मोहम्मदी की तकरीबात इस तरह हैं- 24 अप्रैल को दिन में परचम कुशाई, रात बाद नमाज़ इशा तकारीर उलमा ए इकराम होगी, 25 अप्रैल को सुबह 4 बजे हज़रत वली मियां रहमतुल्लाह अलैह का विसाली कुल शरीफ़ और रात को उलमा ए इकराम इसलाही तकारीर करेंगे , 26 अप्रैल को बाद नमाज़ ईशा तरहई मुशायरा होगा और 27 अप्रैल को शाम 4.50 पर हज़रत वली मियां हुज़ूर का इख़्तेतामी कुल शरीफ़ होगा। चार रोज़ा उर्स ए मोहम्मदी की सदारत सज्जादानशीं अल्हाज अनवर मियाँ हुज़ूर और निज़ामत मौलाना हाफिज़ जानिसार अख़्तर जसपुरी की रहेगी ।
प्रेस काॅफ्रे़न्स में सय्यद नाज़िर अली(चाँद),ताहिर जमाल शमसी,हाजी आरिफ़ उल्लाह,फ़ैज़ी हक,मोहसिन ख़ान(एड.),मोहम्मद उस्मान,महताब शमसी,मोहम्मद आरिफ़,सय्यद मुझाहिद अली(डिप्टी पोस्ट वार्डन,सिविल डिफेंस),वामिक शमसी(एड.),समीर अज़ीज़, मोहसिन,शौकत इकबाल, आदि मौजूद रहे ।
