Bareillydarpanindia.com
अखिल भारत हिंदू महासभा ने पाकिस्तान का पुतला व झण्डा फ़ूका, एक झंडा जमीन पर रौंदा
बरेली। रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक के नेत्रत्व में पहलगाम में निहत्ते वा निर्दोष हिन्दुओं के नाम पूछ कर निर्मम हत्त्या के विरोध में पाकिस्तान का पुतला व झण्डा फूंका एवं एक झण्डा चौकी चौराहा रोड पर लगाया। जिससे वहाँ से गुजरने वाले राहगीर झंडे के ऊपर से गुजरें और पाकिस्तान के विरुद्ध अपना रोष दर्ज करें। मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने कहा की पाकिस्तान अपने यहाँ पाल रहे।
आतंकवादी द्वारा भारत पहलगाम जैसी घटनाएं कराकर ये सोचता है कि हिंदुस्तानियों का मनोबल तोड़ दिया तो ये उसकी भूल है। हिन्दू का इतिहास रहा की खून देखकर और उत्तेजक हिंसक हो जाता है और पाकिस्तान को इतिहास से सीख लेनी चाहिए। हजारों लाखों मुगलो की सेना मुठीभर हिंदुओं ने धूल चटाई है और पाकिस्तान को चेतावनी देकर कहा की हिंदुओं के सब्र का इम्तहान न ले जिस दिन हिंदुओं का सब्र टूटा तो पाकिस्तान का नमो निशान विश्व के नक्से से गायब हो जायेगा। पुतला दहन में मुख्य रूप से धर्म गुरु पंडित हर्षित उपाध्याय , महंत दिनेश्वर् दास महाराज ( तुलसी मठ) , सोने लाल, सत्यम् तिवारी युवा अध्यक्ष, विनीत आचार्य, छोटे लाल साहू, राजेश साहू, विजय राठौर, दीपक लहरी, रिशव जौहरी, हर्ष कश्यप, हर्षित वर्मा, रवि शंकर, राजेश वर्मा, रिशव सागर, राहुल मौर्य, विकाश मौर्य आदि मौजूद रहे।
