Bareilly News : पीलीभीत रोड पर पांच अवैध कालोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

पीलीभीत रोड पर पांच अवैध कालोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर

बरेली । विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कालोनियों के विरूद्व की गयी ध्वस्तीकरण कार्यवाही में पीलीभीत रोड पर अर्जुन द्वारा पीलीभीत रोड़, ग्राम खजुरिया जुल्फिकार में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी का निर्माण , विकास कार्य कराते हुए सड़क एवं भूखण्डों का चिन्हाकन आदि कार्य किया जा रहा था।

छोटे लाल गंगवार द्वारा पीलीभीत रोड़, ग्राम खजुरिया जुल्फिकार पर 3 अवैध कालोनियां जिनका क्षेत्रफल लगभग 6 बीघा, 5 बीघा एवं 03 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनियों का निर्माण, विकास कार्य कराते हुए सी.सी. रोड एवं भूखण्डों का चिन्हाकन आदि कार्य कराया जा रहा था। सलमान द्वारा पीलीभीत रोड़, ग्राम खजुरिया जुल्फिकार पर लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनियों का निर्माण , विकास कार्य कराते हुए सी.सी. रोड, नाली भूखण्डों का चिन्हाकन आदि का कार्य कराया जा रहा था।
उक्त अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के अवर अभियन्तागण बौधमणि गौतम, अजीत कुमार साहनी, सीताराम आदि तथा प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai