Bareilly News : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप जयंती पर किया सम्मानित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप जयंती पर किया सम्मानित

बरेली। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर आज जनता को संबोधित करते हुए कहा के बड़े हर्ष और गर्व का विषय है कि हम महाराणा प्रताप की जयंती मना रहे हैं क्षत्रिय समाज के वह हमारे लोकप्रिय मार्गदर्शन रहे हैं इस अवसर पर बंटी ठाकुर राहुल सिंह और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह वह कई लोगों को सम्मानित किया। क्षत्रिय समाज ने देश की एकता और अभिनेता को बनाए रखने के लिए बहुत योगदान दिया है चाहे वह झांसी वाली रानी लक्ष्मीबाई हो या महाराणा प्रताप सिंह हो उन्होंने देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और युद्ध के समय भी 10 राजपूताना राइफल्स और नवी अपना योगदान दिया है और दुश्मनों को देश में घुसने से रोका है महाराणा प्रताप जी क्षत्रिय समाज के सचेतक थे और हम सबको उनके आदर्शों पर चलना है आज का कार्यक्रम और ऐतिहासिक होगा एकता का संकल्प बनेगा देश की एकता और अखंडता का संकल्प बनेगा हम सबको क्षत्रिय धर्म को मजबूत करना है यही राष्ट्र की नीति है देश को मजबूत करता है एकता और अखंडता का संदेश लेकर जन-जन को जागरूक करना है।


भुवनेश्वर सिह ने कहा कि देश को जरूरत पडेगी तो क्षत्रिय रणवांकुरे सीमा पर भारतीय सेना का साथ देने को संकल्पित है I राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ण व्यवस्था के अनुसार, हिन्दू या सनातनियो मे चार वर्ण ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र रोजगार के साधन व कर्म के अनुसार चार वर्णों में विभाजित हो गए I

क्षत्रिय से ही राजपूत बना जिन्होंने देश के लिए बड़े से बड़े बलिदान देकर वीरता और शूरता का परिचय दिया और राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया एवं अपना और अपनी जाति का फर्ज पूरा किया l आज राजपूत और क्षत्रिय पर्यायवाची बनकर रह गए हैं I
लेकिन समाज में आज भी बहुत सी जातियां जैसे स्वर्णकार, कुमावत, जाट, गुर्जर, अहीर, लोधा, शाक्य,
मौर्य, कुर्मी ,बघेल. रावत, आदि एवं अन्य अनेक जातियां क्षत्रिय टाइटल का उपयोग कर रही हैं, राजनीति ने और स्वार्थी नेताओं ने इन्हें पिछड़ा बना दिया ,और अब पिछड़ा के नाम पर राजनीति हो रही है।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री श
दयाशंकर सिंह सदस्य विधान परिषद महाराज सिंह सदस्य विधानसभा वीर विक्रम सिंह प्रिंस सदस्य विधानसभा अरविंद सिंह, कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ,सेंट्रल यूपी से प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया, भुवनेश्वर सिंह, पश्चिमी प्रदेश के अध्यक्ष जय गोविंद सिंह, ऋषि पाल सिंह, जिला अध्यक्ष सर्वेश्वर पाल सिंह, महानगर अध्यक्ष सर्वेश सिंह, भाजपा महामंत्री शिव प्रताप सिंह, बंटी ठाकुर, अमित सिंह चौहान, शिवेंद्र सिंह, भारती चौहान, रंजना सोलंकी, आकाश प्रताप सिंह,आरती चौहान, संजय भदोरिया, ओम प्रकाश सिंह,सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे I

Leave a Comment

और पढ़ें