Bareilly News : दहेज के ख़ातिर विवाहिता की हत्या, पंखें के कुंडे से लटका मिला शव।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या , पंखा के कुंडा से लटका मिला शव

बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र के कस्बा बल्लिया में विवाहिता के बच्चा ना होना और दहेज की खातिर ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर दी घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

फाइल फोटो : मृतका 21 वर्षीय दुर्गा .

थाना भमोरा क्षेत्र के गांव बल्लियां निवासी मृतका के भाई अमर बाबू ने बताया उसकी बहन 21 वर्षीय दुर्गा की शादी लव मैरिज को अरेंज मैरिज गांव के रहने वाले अभिषेक पुत्र वेदप्रकाश से की थी। शादी को दो साल हो गए शादी में सभी तरह का दहेज दिया था। शादी के एक साल बाद पति ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे और दुर्गा के बच्चा नहीं होने के कारण दुर्गा को प्रताड़ित करते थे, शनिवार को दुर्गा का शव पंखा के कुंडा से दुपट्टा के द्वारा घर में लटका मिला परिवार वालों ने पति अभिषेक , ससुर वेदप्रकाश , सास , कांता देवी , रवि , राजा, तन्नू और कल्लो पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

फोटो बरेली दर्पण: मृतका के परिजन

मृतक की मां कमलेश की तरफ से थाना भमोरा में दहेज हत्या की तहरीर दी है उसमें लिखा कि बेटी दुर्गा की हत्या दहेज की खातिर ससुराल वालों ने की है और पति अभिषेक, ससुर वेदप्रकाश , सास कांता देवी, फुफेरे देवर रवि , राजा, तन्नू, और कल्लो पर मारकर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया हैं पुलिस में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ससुराल वाले सभी फरार बताए जा रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai