शाहजहांपुर हाइवे पर बड़ा हादसा, गोवंश को बचाने की कोशिश में पिकअप पलटा 3 की मौत 17 घायल
SHAHJAHANPUR
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार को लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर रविवार को हादसा हो गया। गोवंश को बचाने के प्रयास में नियंत्रित हुआ पिकअप वाहन पलट गया। इससे पिकअप में सवार 20 सत्संगी घायल हो गए। इनमें से तीन की मौत हो गई।
शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास रविवार की सुबह सत्संगियों से भरा पिकअप वाहन गोवंश को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। हादसे में 20 सत्संगी घायल हो गए। इनमें तीन सत्संगियों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर से सीतापुर के नैमिषारण्य में होने वाले बाबा जयगुरु देव के सत्संग में शामिल होने के लिए सत्संगी पिकअप में सवार होकर जा रहे थे। मुजफ्फरनगर से पिकअप रात नौ बजे चली थी। सुबह करीब छह बजे टोल प्लाजा के पास गोवंश को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया।
हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे में 20 सत्संगी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल मुजफ्फरनगर जिले के थाना भोरप्पा के बिहारगढ़ निवासी राधेश्याम (50) ने दम तोड़ दिया।
इनके साथी लक्सर के गोविंदगढ़ निवासी विष्णु (80) और कलसिया गांव निवासी नेत्रपाल को बरेली रेफर किया गया। इन दोनों की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल में बिहारगढ़ के मोरहना गांव निवासी मंगल का उपचार चल रहा है। बाकी को मामूली चोटें आने के चलते छुट्टी दे दी गई है।
