Bareilly News: राष्ट्रीय अधिवेशन से मछुआ समाज को मिलेगी नई दिशा, मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद शनिवार को बरेली पहुंचे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से पार्टी पदाधिकारी और मछुआ समुदाय के लोग जुटेंगे। उन्होंने इसे मछुआरा समाज के सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण का अहम पड़ाव बताया।

मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को उनकी मुलाकात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई है। उन्होंने भरोसा जताया कि बीजेपी और निषाद पार्टी का यह गठबंधन आने वाले वर्षों में समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने दावा किया कि राज्य की 241 सीटों में से करीब 70–80 सीटों पर निषाद समाज के 50 हजार से अधिक वोट निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं, और वोटों का एकजुट इस्तेमाल 2027 में चुनावी जीत को सुनिश्चित करेगा।

विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने हमेशा मछुआरा समाज को हाशिए पर रखा, लेकिन अब परिस्थितियां बदलेंगी। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में नए नेताओं को आगे लाकर संगठन को मजबूत किया जाएगा और संगठनात्मक कमियों को दूर किया जाएगा।

मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संप्रदा योजना के तहत 5 एकड़ पर ₹3.20 लाख का अनुदान मिल रहा है। वहीं इंटरमीडिएट और स्नातक छात्रों के लिए क्रमशः ₹20 हजार और ₹30 हजार की छात्रवृत्ति दी जा रही है। निषाद वोट योजना के तहत बीपीएल और एपीएल परिवारों को प्राथमिकता मिल रही है। पीएम मत्स्य योजना के तहत भुगतान सीधे लखनऊ ट्रेजरी से हो रहा है। मंत्री ने कहा कि मछुआ समाज को हाईटेक तकनीक से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें