धर्म परिवर्तन कराकर फंसे पंडित केके शंखधार, युवती ने लगाए गंभीर आरोप, एसएसपी से शिकायत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

धर्म परिवर्तन कराकर फंसे पंडित केके शंखधार, युवती ने लगाए गंभीर आरोप, एसएसपी से शिकायत

बरेली में पंडित केके शंखधार पर दूसरे समुदाय की युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि केके शंखधार ने मारपीट कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया और शादी करा दी।

बरेली में पंडित केके शंखधार पर मारपीट कर जबरन धर्म परिवर्तन व शादी कराने के आरोप लगाए गए हैं। एक युवती ने आईएमसी के पदाधिकारियों के साथ एसएसपी आवास पहुंचकर शिकायत की। एसएसपी ने जांच का आश्वासन दिया है।

पीलीभीत निवासी युवती शनिवार को आईएमसी के पदाधिकारीओ के साथ एसएसपी आवास पर पहुंची। उसने एसएसपी को बताया कि वह उत्तराखंड में एक कंपनी में काम करती थी। वहां काम करने वाले युवक ने नाम निहाल खान बताया और प्रेमजाल में फंसा लिया।

युवक ने कई बार युवती से संबंध बनाए। आरोपी 10 जुलाई को उसे बरेली लाया और रिश्तेदारी में ले जाने की बात कहकर अगस्त्य मुनि आश्रम में ले गया। वहां पंडित केके शंखधार और उनके साथी थे।

कमरे में बंद कर पीटने का आरोप
आरोप लगाया कि शंखधार ने उसकी पिटाई की और कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने जबरन शादी कराई। किसी से कुछ कहने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है।

अगस्त्य मुनि आश्रम के महंत पंडित केके शंखधार ने बताया कि हमारे पास वीडियो और सभी साक्ष्य मौजूद हैं। शादी कराने को वह लोग हमारे पास स्वयं आए थे, हम उन्हें जानते भी नहीं थे। बालिग होने के प्रमाणपत्र देखने के बाद विधिवत संस्कार कराए गए। पुलिस जांच करेगी तो साक्ष्य उपलब्ध करा देंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool