अमन कमेटी ने जुनैदी मियाँ नियाज़ी,पाशा मिया नियाजी का सम्मान किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तरप्रदेश 

अमन कमेटी ने जुनैदी मियाँ नियाज़ी,पाशा मिया नियाजी का सम्मान किया

फिरोज खान, यूपी हेड /उत्तरप्रदेश 

बरेली। अमन कमेटी की टीम ने खानकाहे नियाज़िया के प्रबंधक जनाब जुनैदी मियाँ नियाज़ी का शाल पहनाकर, फूलों से गुलपोषि और पगड़ी बांधकर सम्मान किया साथ ही पाशा मियाँ नियाज़ी का भी सम्मान किया शाल और माला पहनाकर, डा क़दीर् अहमद ने मियाँ की दस्तार बंदी की, दिनेश बाजपेयी, मनोज भारती, अजय, पंकज सक्सेना, हिंदू भाईयों ने दरगाह पर हाज़री दी, मुल्क और बरेली मे अमन और भाई चारा के लिए दुआ मांगी, पकीज़ा खान, खुशनुमा, शाहरुख खान, मोन खान, नदीम खान, मो क़ासिम, नईम,अफसर खां, मोहम्मद् असलम, जमील अहमद, ज़ाहिदा क़दीर्, इरम मुस्तफा, सोनी मौदूद रहे डा क़दीर् अहमद ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा की यह अमन कमेटी की परंपरा है की मुस्लिम प्रोग्राम मे हिंदू भाई और हिंदू प्रोग्राम मे मुस्लिम भाई हिस्सा लेते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai