बरेली। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान हनुमान मंदिर सिविल लाइंस से निकली गणेश जी की विशाल शोभायात्रा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया। शोभायात्रा में दर्जनों झाकियां और बैंड बाजा था यात्रा का स्वागत का जगह जगह हुआ ।
इस अवसर पर गणेश उत्सव समिति के संरक्षक राजू खंडेलवाल , पावन अरोरा, डॉक्टर विनोद पागरानी ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में श्री गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर से 41 वीं शोभायात्रा निकाली गई हैं। शोभायात्रा का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों द्वारा विधि विधान से भगवान गणेश का पूजन करने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर से शोभायात्रा शुरू होकर नावल्टी चौराहा, कुतुबखाना, शिवाजी मार्ग, साहूगोपीनाथ, गंगापुर स्थित मोर कोठी, माधोबाड़ी होते हुये श्री त्रिवटीनाथ मंदिर पहुंचकर विश्राम हुआ।
समिति के संरक्षक राजू खंडेलवाल ने बताया कि इस बार शोभायात्रा में जो झाकियां है, उनको विशेष कारीगरों द्वारा सजाया गया है, जो आकर्षण का केन्द्र है।
28 अगस्त दिन गुरुवार प्रदोष पूजन आनंद आश्रम मे होगा। 29 अगस्त दिन शुक्रवार यज्ञ विसर्जन यात्रा रामगंगा घाट में किया जायगा। इस शोभायात्रा में सुनील गुप्ता , सुनील खण्डेलवाल, योगेंद्र खंडेलवाल ,सुशील खंडेलवाल ,अभिषेक गौड ,रवि वूवना , कैलाशचंद शर्मा,पवन जायसवाल,नर सिंह मोदी , राकेश खण्डेलवाल, संजीव अग्रवाल, आर के सिंह , अजय राज शर्मा , देवेन्द्र अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।
