58वें उर्से शराफ़ती के मौक़े पर जश्ने शाह शराफ़त मियां मानने का सिलसिला शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। आज बतारीख़ 26 अगस्त 2025 मुताबिक 2 रबीउल अव्वल बरोज़ मंगल 58 वें उर्स-ए-शराफती के मुबारक मौक़े पर हर साल की तरह हज़रत शाह सकलैन एकेडमी की जानिब से शहर भर में जश्न ए शाह शराफ़त मियाँ का सिलसिला रहता है, इसी कड़ी में आज मोहल्ला भूड़ पर “जश्ने शाह शराफ़त व जश्ने शाह सकलैन मियां अलैहिर्रहमा” मनाया गया।

प्रोग्राम की सरपरस्ती खानकाह सकलैनिया शराफतिया के सज्जादा नशीन हज़रत गाज़ी मियां हुज़ूर मद्दाजिल्लाहुल आली ने फरमाई। प्रोग्राम का आग़ाज़ बाद नमाज़े ईशा रात 9:00 बजे तिलावते कलामे पाक से किया गया। उलमाये किराम ने साहिबे उर्स हज़रत किब्ला शाह मौलाना शराफ़त अली मियां अलैहिर्रहमा की पाकीज़ा व नूरानी ज़िंदगी पर रौशनी डाली और आपके बुज़ुर्गाना कमालात ओ फ़ज़ाईल ब्यान किए।

प्रोग्राम में हसीब सकलैनी, आमिल ककरालवी, मजहर हुसैन ने नात व मनकबत शरीफ़ के रूहानी कलाम पेश किए इस बीच महफिल में नारों रूह परवर सदाएं बुलंद होती रहीं। प्रोग्राम की निज़ामत जनाब मुख्तार सकलैनी तिलहरी ने की। प्रोग्राम में अकीदतमंदों के लिए लंगर का भी उम्दा एहतिमाम किया गया था बेशुमार संख्या में अकीदतमंदों ने प्रोग्राम में शिरकत की।

प्रोग्राम में खुसूसी तौर पर हाफ़िज़ गुलाम गौस सकलैनी, मौलाना रूममान क़ादरी, हाफ़िज़ नफीस सकलैनी, हाफ़िज़ कारी आमिल सकलैनी, हाफ़िज़ जाने आलम, हमज़ा सकलैनी, हाजी लतीफ़ सकलैनी, हाफ़िज़ आफ़ाक सकलैनी, ज़िया राशिद सकलैनी, इंतज़ार हुसैन वगैरह मौजूद रहे। प्रोग्राम में आयोजन सलीम सकलैनी, तस्लीम सकलैनी, दानिश सकलैनी आदि की देख-रेख व निगरानी में सम्पन्न हुआ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai