बरेली पुलिस को मिली एडवांस टेक्नोलॉजी सपोर्ट 12 गाड़ियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। जिले की पुलिस को अब अपराधियों का पीछा करने और पकड़ने में और आसानी होगी। यूपी-112 के 12 एडवांस सपोर्ट में स्कॉर्पियो और इनोवा क्रिस्टा जैसी तेज रफ्तार और पावरफुल एसयूवी शामिल कर दी गई हैं। मुख्यालय से जनपद को 12 नए चारपहिया पीआरवी वाहन आवंटित हुए हैं। सोमवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया।

इन वाहनों के शामिल होने से अब पुलिस की आपातकालीन सेवा और भी प्रभावी होगी। तेज रफ्तार के कारण अपराधियों का भागना अब मुश्किल होगा। अब तक पुलिस के पास अधिकतर सूमो और बोलेरो जैसी गाड़ियां थीं, जिनकी गति अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही आधुनिक गाड़ियों के सामने कमजोर पड़ जाती थी। कई बार यही वजह रही कि अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हो जाते थे। नए वाहनों के मिलने से अब पुलिस की दबिश और कार्रवाई और तेज हो सकेगी। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक , एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा , सीओ प्रथम आशुतोष शिवम , सीओ द्वितीय अजय कुमार , सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें