Bareilly News: 117 ग्राम स्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार, कीमत करीब 12 लाख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने विजय पेट्रोल पंप के पास से एक शातिर युवक को 117 ग्राम स्मैक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपये है तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमन पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम कुण्डरा मुस्तकिल थाना सुभाषनगर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना बारादरी पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
अभियुक्त अमन ने बताया कि उसने आईफोन खरीदने की चाह में यह स्मैक गुलशन सिंह चौहान पुत्र जयवीर सिंह निवासी महेशपुरा ठाकुरान थाना सुभाषनगर से खरीदी थी। करीब 10-15 दिन पहले हुई मुलाकात के बाद गुलशन ने उसे लालच दिया कि दोनों मिलकर स्मैक बेचेंगे तो दोगुना मुनाफा होगा और सभी शौक पूरे हो जाएंगे। इसके बाद अमन शहर के विभिन्न स्थानों पर फुटकर में स्मैक बेचने लगा।

शनिवार रात भी वह सैटेलाइट चौराहे के पास स्मैक बेचने आया था कि पुलिस ने दबोच लिया। गुलशन सिंह चौहान फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, उ.नि. विनय बहादुर, प्रभारी चौकी सैटेलाइट, उ.नि. रवि तोमर , हे.का. आशीष कुमार मिश्रा, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी , अजीत सिंह मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai