Bareillydarpanindia.com
98.5 % अंक प्राप्त कर मंडल टॉपर बिटिया रिद्धिशा मुखर्जी का सम्मान व अभिनंदन
बरेली। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा बरेली की समस्त इकाइयों के द्वारा 10 वीं कक्षा की CBSC बोर्ड परीक्षा में 98.5% अंक प्राप्त करने पर बिटिया रिद्धिशा मुखर्जी को भगवान परशुराम जी का चित्र,प्रतीक चिन्ह,तथा बैज लगाकर, पगड़ी पहना कर, स्वागत व सम्मान किया गया l
भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र पाण्डेय ने आशीर्वाद देते हुए कहा नई पीढ़ी अति प्रतिभावान है,इस प्रतिभा का देस से पलायन चिंता का विषय है l पलायन रोकने के लिए सरकार को ठोस नीति बनाने की आवश्यकता है l
रामेंद्र नारायण मिश्रा ने कहा,शिक्षा किसी भी देस – समाज की नींव ही नहीं बल्कि प्रगति का प्रतिबिंब भी होता है,समाज से ज्यादा सरकार की नीतियां इसके लिए ज्यादा प्रभावी होंगी l सरकार को शिक्षाविदों के साथ समाज से भी राय मशविरा करना चाहिए l
जिलाध्यक्ष गजेन्द्र पाण्डेय ने कहा,आरक्षण के कारण से देस की प्रतिभाएं कुंठाग्रस्त हो रही हैं, पलायन को मजबूर हैं, अतः हमारा कर्तव्य बनता है कि प्रतिभाशाली छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मान के कार्यक्रम होते रहें l
