Bareilly News: यूपी के मुख्यमंत्री ने जगदीश पाटनी से की बात, सुरक्षा का दिलाया भरोसा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड सीओ विजिलेंस जगदीश पाटनी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर बात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जगदीश पाटनी परिवार को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।

दिशा पाटनी के पिता ने पुष्टि की है कि उनकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है और उन्होंने परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि गुरुवार देर रात गोल्डी बरार गैंग के नाम से आए हमलावरों ने दिशा पाटनी के घर पर लगातार 9 राउंड फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। दिशा पाटनी के घर पर घटना वाले दिन से 24 घंटा के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai