बच्चे को काटने कुत्ते दौड़े , विरोध करने पर पड़ोसियों ने किया हमला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

बच्चे को काटने कुत्ते दौड़े , विरोध करने पर पड़ोसियों ने किया हमला

थाना इज्जतनगर पुलिस से कार्रवाई न होने पर एसएसपी कार्यालय में की शिकायत

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र की महानगर कॉलोनी निवासी ऐश्वर्या गुप्ता पत्नी डॉ. विवेक गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोस में रहने वाली महिलाएं प्रिया गंगवार, लवली गंगवार और सीमा गंगवार आवारा कुत्तों को गली में इकट्ठा करती हैं। कई बार ये कुत्ते बच्चों और राहगीरों को काटने का प्रयास कर चुके हैं।

पीड़िता के पिता प्रथमेश गुप्ता का कहना है कि घटना वाले दिन बेटी ऐश्वर्या उनके छोटे बेटे पर कुत्ते काटने के लिए दौड़े शोर मचने पर गली के लोग आ गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जब इस बारे में आपत्ति जताई गई तो पड़ोसी आरोपियों ने मारपीट व गालीगलौज की, घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। बीच-बचाव करने आए उनके बीमार पति को भी धमकाया गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि थाना इज्जतनगर में लिखित प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने अपनी चोटों का सरकारी अस्पताल में इलाज भी कराया है।
पीड़िता के अनुसार उनके पति की हाल ही में दिल्ली एम्स में किडनी की सर्जरी हुई है, जिससे परिवार पहले से ही परेशान है। अब उन्होंने एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाई है कि उनकी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool