भारत की जीत के लिए किया हवन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

भारत की जीत के लिए किया हवन

बरेली। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर देशभर में उत्साह चरम पर है। इसी कड़ी में बरेली स्थित सर्वदेव साईं मंदिर में रविवार को विशेष यज्ञ-हवन का आयोजन किया गया। महंत पंडित सुशील पाठक की अगुवाई में भक्तों और क्रिकेट प्रेमियों ने भगवान से भारत की जीत की प्रार्थना की।

श्रद्धालुओं ने धूप-दीप, हवन और मंत्रोच्चारण के साथ मांगा कि आगामी मैच में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करे और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे। इस मौके पर भक्तों ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मैच किसी जंग से कम नहीं होता, जिसमें वे हमेशा भारत की जीत देखना चाहते हैं।

क्रिकेट प्रेमियों का कहना था कि पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों और भारत विरोधी नीतियों को देखते हुए कोई भी भारतीय यह नहीं चाहता कि पाकिस्तान कहीं भी जीत हासिल करे। इसी कारण मंदिरों में हवन-पूजन और दुआओं का दौर चलता रहता है। हवन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और भारत की जीत के लिए जयकारे लगाए। हवन के दौरान रविकांत गुप्ता, दीनदयाल भट्ट राजकुमार श्रीमाली, अभिषेक शर्मा, महेन्द्र बाबू, नीरज राजपूत मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai