BAREILLY
गोरखपुर में शिवसेना प्रदेश महासचिव पर हमला, निष्पक्ष जांच की उठी मांग
बरेली। गोरखपुर में 10 सितम्बर को शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के प्रदेश महासचिव मनोज उर्फ लल्लन दूबे पर हुए हमले और फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है इसको लेकर बरेली में शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडल प्रमुख संतोष कुमार सिंह और जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा।
जिला प्रमुख दीपक पाठक ने बताया कि 10 सितम्बर को मनोज दूबे पर लोक निर्माण विभाग (खण्ड-3) के अभियंता डी.के. सिंह और रंजन कुमार सहित अन्य लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि करीब 10–15 अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज, मोबाइल छीनने और जान से मारने की कोशिश तक की।
बताया गया कि मनोज दूबे ने विभाग की अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाई थी और आरटीआई के जरिए भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इसी कारण उन्हें धमकाया गया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है और उन्होंने 112 नम्बर पर सूचना दी व पुलिस को तहरीर भी दी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। उल्टा उन पर ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
शिवसेना ने इस मामले को भ्रष्टाचार विरोधी आवाज़ दबाने की कोशिश बताया और सरकार से मांग की है कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय व निष्पक्ष जांच हो, दोषियों पर कार्रवाई की जाए, मनोज दूबे को सुरक्षा दी जाए । ज्ञापन के दौरान अंकुश रस्तोगी , अर्चित मिश्रा, विनोद मिश्रा, नवीन सक्सेना , आयुष वर्मा आदि मौजूद रहे।
