बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के साथ चलने वाले सिपाही ने उपभोक्ता को लगाई 20,000 रुपये की चपत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के साथ चलने वाले सिपाही ने उपभोक्ता को लगाई 20,000 रुपये की चपत

बरेली। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा इन दिनों बरेली शहर में उगाही का एक अजब गजब खेल खेला जा रहा है, जिसमें विजिलेंस टीम अपने आप को बचाते हुए बिजली उपभोक्ताओं को गुमराह करते हुए ठगने का काम कर रही है। आईए जानते हैं कि आखिर बिजली विभाग की विजिलेंस टीम इस खेल को कैसे अंजाम दे रही है। दरअसल मामला बरेली के फाल्तूनगंज कालीबाड़ी क्षेत्र का है, जहां के एक उपभोक्ता से बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के साथ आए एक पुलिस कर्मचारी ने उपभोक्ता की पत्नी जो कि उस समय घर पर ही मौजूद थी से 20,000 रुपये लेकर उनके खिलाफ बिजली विभाग के बिल और नोटिस को निपटाने की बात कही, महिला ने बिल भुगतान होने और किसी कानूनी फंदे में ना पढ़ने के चलते उस पुलिस कर्मचारी की बात मान ली और उस पुलिस कर्मचारी को 20,000 रुपये नगद देकर बिजली की बकाया धनराशि को खत्म करने की बात की। जब महिला ने अपने पति को यह पूरा प्रकरण बताया तो पति को भी ऐसा लगा की बिजली का अवशेष भुगतान अब निपट जाएगा और आगे का बिल वह समय पर जमा करता रहेगा। लेकिन फाल्तूनगंज कालीबाड़ी के इस परिवार को विजिलेंस की टीम और पुलिस कर्मचारी से धोखा मिला। क्योंकि बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने 2 दिन बाद ही महिला के पति के नाम से एक नोटिस जारी कर दिया, जिसमें पेनल्टी के साथ बिजली का बिल जमा करने की बात कही गई साथ में ही उपभोक्ता के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात भी अंकित की गई है। अब इस परिवार का यह सबाल है कि आखिर उनके 20,000 रुपये गए तो कहां गए, जब बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के साथ चलने वाले पुलिस कर्मचारी ने 20,000 रुपये में मामला सेट करने की बात कही थी तो आखिर बिजली के बिल का भुगतान क्यों नहीं हो सका ? इस मामले से स्पष्ट हो जाता है कि जनपद में बिजली विभाग के सामान्य अधिकारी और कर्मचारियों के साथ विजिलेंस टीम भी उगाही पर उतर आई है। फालतूगंज कालीबाड़ी के इस परिवार के 20,000 रुपये अब दफन हो चुके हैं अब इस परिवार को नोटिस का जवाब दाखिल करने के साथ ही बिजली के बिल का पूरा भुगतान अलग से करना होगा तब ही जाकर इस परिवार को बिजली विभाग द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे से राहत मिल सकेगी। जनपद में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खुलेआम उगाही पर उतारू है, उनको रोकने के लिए बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को लगाया गया था लेकिन अब तो इस टीम के साथ चलने वाले लोगों ने भी उगाही का रास्ता पकड़ लिया है अब आखिर इस उगाही को कौन रोक सकेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool