BAREILLY
बरेली: समाजवादी पार्टी ने मनाया आरक्षण और संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस
बरेली: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में शनिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आरक्षण दिवस और संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बदायूं के सांसद आदित्य यादव रहे, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के रोजगार और शिक्षा को खत्म करने का काम किया जा रहा है। आदित्य यादव ने कहा कि जहां पर पीडीए के लोग हैं, वहां के स्कूल बंद किए जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार का समर्थन किया, जिनकी कविता “कांवर लेने मत जाना, शिक्षा के दीप जलाना” काफी वायरल हुई थी। आदित्य यादव ने कहा कि डॉ. रजनीश गंगवार की कविता में शिक्षा के महत्व को दर्शाया गया है
और यह कविता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।आदित्य यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी बीजेपी सरकार की नीतियों के कारण वंचित वर्गों को परेशानी हो रही है और समाजवादी पार्टी उनकी आवाज उठाने के लिए हमेशा तैयार है।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने समाजवादी पार्टी की एकजुटता का प्रदर्शन किया और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही वंचित वर्गों के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष सलीम सुलतानी, भोजीपुरा विधायक शहहिल इस्लाम, विजय पाल सिंह, कदीर अहमद, और डा.अनीस बेग ,नितिन कश्यप,जमुना प्रसाद मौर्य,सोमपाल प्रजापति, ओमप्रकाश मौर्य, स्मिता यादव, वीना गौतम, सलमान शम्सी, पुष्पा मौर्य, गुड़िया,सुरेंद्र सोनकर, जितेन्द्र मुंडे,अशोक यादव ने संचालन किया ,असलम खान ,संजीव कश्यप, द्रोण कश्यप, आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।
