उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने किया मनुष्य के जीवन पर गोष्ठी का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने किया मनुष्य के जीवन पर गोष्ठी का आयोजन

बरेली । जीवन में यदि कामयाब होना है तो समय के साथ संतुलन बनाना अत्यंत आवश्यक है। हर व्यक्ति को अपनी दैनिक समय सारणी बनाकर ही अपनी दिनचर्या को संपादित करना चाहिए तभी वह व्यापार में उन्नति कर सकता है और समाज में भी विशिष्ट पहचान बना सकता है। यह बात उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित व्यापारी तनाव मुक्त कैसे रहें, अपने स्वास्थ्य, परिवार और कारोबार में सामंजस्य कैसे बैठाएं विषय पर बोलते गांधी के महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहीं।
उन्होंने कहा प्रत्येक कामयाबी की कीमत होती है परंतु वह अपने स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालकर या अपने पारिवारिक जीवन को क्षति पहुंचा कर नहीं चुकाई जा सकती। उस कीमत को चुकाने का सबसे बेहतर तरीका अपने जीवन शैली में थोड़ा बदलाव लाकर एक अच्छी समय सारणी बना ली जाए और उसका शत प्रतिशत अनुपालन प्रारंभ कर दिया जाए । इससे जीवन में ना तो जल्दी तनाव होगा और ना ही परिवार अपने आप को उपेक्षित समझेगा।
जीआरऍम स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेश जौली ने इसी विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि धनोपाजर्न तभी सार्थक है जब हम अपनी पीढ़ी को उचित मार्गदर्शन व संस्कार दे पाए। इसके लिए उनके साथ समय बिताना, और अपने कारोबारी मित्रों के प्रति उनका नजरिया सदैव सकारात्मकं रहे इसका भी ध्यान रखना चाहिए। बच्चों को यह संस्कार अवश्य देना चाहिए कि बचपन में स्कूल, घर का मंदिर व कारोबार स्थल तीनों ही स्थान पवित्र तथा पूजनीय है। इसका प्रभाव जब बच्चा बड़ा होकर कारोबार को संभालेगा तो उसका भाव सदैव कारोबार में वृद्धि का,कार्य में ईमानदारी का, परोपकार का, व समाज से जुड़ने का रहेगा।
इसी क्रम में शहर के प्रमुख चिकित्सक डा प्रमेंद्र माहेश्वरी ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मन व स्वस्थ चित का प्रतिबिंब होता है इसलिए कारोबार के साथ-साथ शरीर का भी इस प्रकार ख्याल रखना चाहिए जिस प्रकार आप अपने संस्थानो की मशीनरी व कंप्यूटर इत्यादि का रखते हैं जिस प्रकार समय-समय पर उनकी सर्विसिंग ओवर हालिंग आदि मेंटेनेंस करते हैं इसी प्रकार शरीर की भी नियमित जांच कराते रहना चाहिए ताकि किसी भी शारीरिक बीमारी का पता आरंभ में लग जाए और उसका सुधार किया जा सके। कारोबार भी तभी उन्नति करता है जब एक प्रसन्नचित्र मन उसको पूर्ण श्रद्धा के साथ करता है। तनाव बीमारियों की आरंभिक स्थिति है और व्यापार में तनाव स्वाभाविक है। इसके लिए योग व्यायाम और सैर दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। शाम को जब कारोबार के विश्राम का समय हो तो 10 मिनट प्राणायाम करके अपने तनाव को संयमित करना चाहिए उसके पश्चात जब आप घर पहुंचेंगे तो आपका चेहरा तनाव मुक्त होगा और परिवार के लिए यह संकेत बहुत संतुष्टि वाला होता है। जब आप तनाव में होते हैं तो उसका प्रभाव संपूर्ण परिवार पर पड़ता है और पूरा परिवार आपके कारण तनाव ग्रस्त हो जाता है। घर पहुंचने के बाद आपकी ऊर्जा कम नहीं होनी चाहिए इससे परिवार प्रसन्नचित रहेगा।
प्रांतीय संयुक्त महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि वह इन तीनों विशेषज्ञों को विशेष रूप से धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने आज आकर निश्चित रूप से व्यापारियों में एक नई चेतना का संचार किया है क्योंकि तीनों ही अपने-अपने क्षेत्र के कामयाब और अग्रणी शख्सियत है इनका व्याख्यान निश्चित रूप से व्यापारियों के लिए प्रेरणा बनेगा और आने वाले समय में इसका लाभ व्यापारियों के साथ-साथ समाज को भी मिलेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool