Bareilly News: पुलिस ने दो तस्करों को 1 किलो 100 ग्राम अफीम के साथ किया गिरफ्तार, तीसरा फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना फरीदपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अफीम की तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अफीम, दो मोबाइल फोन तथा दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। मुखबिर की सूचना पर थाना फरीदपुर पुलिस टीम ने गौसगंज पुलिया के पास स्थित निर्माणाधीन आदर्श नगर कॉलोनी के गेट पर दबिश दी। वहां तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े मिले।

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को समय लगभग 23:25 बजे गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसमें बब्लू पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम बाबू नगला, थाना भमौरा , ओमप्रकाश पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम साकरपुर, थाना भमौरा को गिरफ्तार किया है। अजमल पुत्र इकबाल शाह, निवासी ग्राम बाबू नगला, थाना भमौरा फरार हो गया । पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम , उनि जसवीर सिंह उनि तरुण कुमार,कांस्टेबल भानू चौधरी, दीपक कुमार, अंकीत कुमार, सुमित मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool