Bareilly News: साध्वी प्राची के बयान पर मौलाना शहाबुद्दीन का पलटवार, कही ये बात…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। साध्वी प्राची के राखी में चांद सूरज के बयान को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि साध्वी प्राची का बयान नफरत फैलाने वाला है, एक धर्म गुरु होने के नाते उनका इस तरह की बातों से बचना चाहिए।

मौलाना ने कहा कि चांद और सितारो को इस्लाम इबादत करने के लिए नहीं कहता है। इस्लाम में सिर्फ खुदा की ही पूजा की जाती है। बल्कि ये चांद और सूरज पूरी दुनिया को रोशनी देते हैं, इनका काम अंधेरे को उजाले में बदलने का है, इस रौशनी से दुनिया का हर व्यक्ति फायदा उठा रहा है। इसको इस्लाम धर्म में पूजनीय का दर्जा देने वाले लोग इस्लाम के नजरिए से अवगत नहीं है।

मौलाना ने साध्वी प्राची को नसीहत देते हुए कहा कि हर बात में जिहाद को जोड़ना बेहद गलत है, उन्होंने कहा कि राखी का त्योहार बहनों का त्यौहार है , वह अपनी मर्जी से जो चाहे जैसी चाहे राखी अपने भाई को बंधे इसमें बेवजह का बवाल खड़ा करना बेहद गलत है। मौलाना ने साध्वी प्राची के जिहाद वाले बयान पर कहा कि जिहाद अरबी का शब्द है, जिसका मतलब है बुराईयों के खिलाफ लड़ना , बुराई के उठते कदम को रोक कर अच्छाई की तरफ ले जाना। मगर साध्वी प्राची जी जिहाद शब्द की लिस्ट बनाकर पूरे देश में फिर रही है, और इस शब्द को बार बार दोहरा कर बहुसंख्यक के दरमियान अल्पसंख्यकों की छवी को धूमिल करने का काम कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai