Bareilly News: उर्स-ए-रज़वी की तैयारियों को लेकर सज्जादानशीन कर रहे ज़िले भर का दौरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। उर्स-ए-रज़वी की तैयारियां बड़े पैमाने की जा रही हैं। ज़ायरीन की सहूलियत के लिए बैठकों का दौर जारी है। सभी तैयारिया दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती बदरूशरिया मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) व सय्यद आसिफ मियां की देखरेख में चल रही है। उर्स की सभी रस्में दरगाह आला हज़रत समेत इस्लामिया मैदान में अदा की जायेगी। उर्स के दौरान देश विदेश से सियासी और गैर सियासी चादरें पेश होती है। जिसमें बरेली जिले से लोग जुलूस की शक्ल में चादर लेकर आते है।

सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सभी जुलूस कमेटियों से कहा है कि दरगाह पर कपड़े की चादर की जगह फूल पेश करें। चादर जुलूस और जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे पर पूरी तरह से रोक रहेगी। कोई भी अंजुमन डीजे बुक न करे। कपड़े की चादर और डीजे की रकम से नबी-ए-करीम और साहिबे उर्स को ईसाले सवाब की नियत से जिन जरूरतमंद के पास कपड़े न हो उनको कपड़े खरीद कर दे दे। जो बीमार हो उनका दवाई-इलाज़ करा दे। जरूरतमंद छात्रों को किताबें और फीस भरने में उनकी मदद कर दे। लोगो की राशन से भी मदद कर सकते है।

दरगाह के नासिर कुरैशी ने बताया कि आज शाम 6 बजे दरगाह परिसर में दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां की सदारत में एक अहम बैठक हुई। जिसमें मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी व मौलाना बशीरुल क़ादरी ने कहा कि बरेली आला हज़रत की नगरी है। और पूरी दुनिया में मेहमान नवाज़ी से पहचानी जाती है। इसलिए सभी लोग जायरीन की ख़िदमत में कोई कोताही न बरतें। हाजी जावेद खान ने संचालन करते हुए जिले भर से आई सभी लंगर कमेटियों का शुक्रिया अदा किया। बैठक में सभी से उर्स को कामयाब बनाने के लिए सुझाव मांगे गए। आखिर में खुसूसी दुआ के बाद सबको लंगर तकसीम किया गया।

बैठक में मुफ्ती आकिल रज़वी,मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी,मुफ्ती अय्यूब नूरी,मुफ्ती ज़ईम रज़ा,मौलाना जाहिद रज़ा, राशिद अली खान,शाहिद नूरी,अजमल नूरी,औरंगज़ेब नूरी, परवेज़ नूरी,ताहिर अल्वी,शान रज़ा,मुजाहिद बेग,मंजूर रज़ा,इशरत नूरी,आलेनबी,काशिफ रज़ा,सय्यद माजिद,रईस रज़ा,ज़ुहैब रज़ा,अब्दुल माजिद,सय्यद एजाज़,नफीस खान,हाजी अब्बास नूरी,तारिक सईद,हाजी शरिक नूरी,नईम रज़ा,साजिद नूरी,सय्यद फैजान अली,युनुस गद्दी,अश्मीर रज़ा,इरशाद रज़ा,गौहर खान,फारूक खान,अजमल रज़ा,समी खान,रूमान खान,साकिब रज़ा,नाजिम रज़ा,आरिफ नूरी,सबलू अल्वी,सुहैल रज़ा,आदिल रज़ा,शाद रज़ा,अरवाज़ रज़ा,तहसीन रज़ा,रफी रज़ा,मुस्तकीम रज़ा,शरिक बरकाती,ग़ज़ाली रज़ा,जुनैद मिर्ज़ा,जावेद खान,सैफ खान,हाजी शकील,अरमान रज़ा,शहजाद पहलवान,गफूर पहलवान,सरताज बाबा,कमाल आसिफ आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

और पढ़ें