तेली समाज पर अभद्र टिप्पड़ी करने वाले सपा सांसद रमाशंकर राजभर पर कार्रवाई की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

तेली समाज पर अभद्र टिप्पड़ी करने वाले सपा सांसद रमाशंकर राजभर पर कार्रवाई की मांग

बरेली। उत्तर प्रदेश साहू राठौर मोदी एकता मंच के अध्यक्ष विजय कुमार साहू के नेतृत्व में समाज के लोगो ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क इकट्ठे होकर दामोदर पार्क से प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और लोक सभा क्षेत्र 71 सलेमपुर, जिला देवरिया के सपा सांसद रमाशंकर राजभर द्वारा तेली समाज के विरूद्ध आमर्यादित टिप्पडी के विरोध में अध्यक्ष अनुशासन समिति लोकसभा नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक को दिया ।

समाज के शिव मंगल राठौर , अध्यक्ष विजय कुमार साहू , पार्षद पति चंद्रपाल राठौर , कैलाश साहू , मोहनलाल राठौर , धीरज साहू ने कहा कि सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने दिनांक 27 मई को मोबाइल पर पोस्ट किया कि हिन्दू शुभम गुप्ता हिन्दू धर्म में तेली का मुंह देखना पाप है। यह तेली है। यह पोस्ट वायरल होने पर देश का तेली समाज क्रोधित है। रमाशंकर राजभर द्वारा की गयी इस प्रकार की टिप्पणी से समाज में वर्ग संघर्ष कराने का अपराध किया है, ऐसी दशा में जांच कराकर दोषी सांसद के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी की समाज ने मांग की हैं।
शिव मंगल साहू, कैलाश साहू, धीरज साहू , भीमसेन साहू,
कृष्ण साहू , मिश्री लाल साहू,
भीमसेन राठौर , राजेंद्र राठौर, सचिन साहू , संजीव साहू , बेचेलाल साहू , कृष्ण साहू, संजीव कुमार , विशाल राठौर, छोटेलाल साहू , यशपाल राठौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool