BAREILLY
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में अनियमितताओं के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन
एसएससी परीक्षाओं में गड़बड़ी, तकनीकी खामियों और निष्पक्षता की कमी को लेकर जताई नाराजगी
बरेली। कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में लगातार सामने आ रही अनियमितताओं और प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के विरोध में छात्रों ने बरेली में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया की मांग की।
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि एसएससी जैसी प्रतिष्ठित संस्था, जो करोड़ों युवाओं के भविष्य की दिशा तय करती है, अब विवादों का केंद्र बनती जा रही है। हालिया 2024 की एसएससी सीजीएल Tier-1 परीक्षा में अभ्यर्थियों ने कट-ऑफ में असामान्य बढ़ोतरी, विशेष परीक्षा केंद्रों से चयन की पुनरावृत्ति और रोल नंबरों के पैटर्न में अनियमितता की ओर इशारा किया।
छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा संचालन में नियुक्त एजेंसी की तकनीकी विफलताओं के चलते कई बार परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं। साथ ही, कई केंद्रों पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की भी घटनाएं सामने आईं, जिससे उनका मनोबल टूट रहा है। हमारी
प्रमुख मांगें यह है की एजेंसियों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। परीक्षा और परिणाम की तिथियां पूर्व निर्धारित और निश्चित हों। नियुक्ति प्रक्रिया तेज हो और चयन के तुरंत बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिले। प्रदर्शन के दौरान गौरव यादव , आदित्य यादव , पिंकू गुर्जर , अरविंद यादव , आकाश यादव , अरुण यादव , सतेंद्र यादव , दिव्यांश यादव , रवि यादव अन्नू यादव , आकाश , सोभित यादव , रवि पंडित आदि मौजूद थे।
