Bareilly News: पुलिस ने 296 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। बरेली पुलिस ने आमजन के खोए हुए मोबाइल फोनों को खोज निकालने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। जनपद में गुम हुए कुल 296 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रुपये है।

यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे मासिक विशेष अभियान का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य आम लोगों को उनकी खोई हुई डिजिटल सम्पत्ति लौटाना है। बरामदगी का यह कार्य सीईआईआर पोर्टल, तकनीकी विश्लेषण और पुलिस कर्मियों के सतत प्रयासों के संयुक्त प्रयास से संभव हो सका। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा इन मोबाइल फोनों को संबंधित स्वामियों को सौंपा गया। इस अवसर पर नागरिकों के चेहरों पर स्पष्ट रूप से खुशी और संतोष झलक रहा था।

इस कार्य में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 10 पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित कर्मियों में शामिल हैं कांस्टेबल कृष्णकांत थाना प्रेमनगर, कंप्यूटर आपरेटर अजय कुमार थाना कैंट , संदीप थाना सुभाषनगर , सोहेल खां थाना सीबीगंज , शिवप्रसाद थाना विशारतगंज, नाजिम हुसैन थाना भमौरा , निशांत शुक्ला थाना भुता , मयूर थाना शेरगढ़ , प्रीतम सिंह थाना नवाबगंज , महिला कांस्टेबल अंजुम परवीन थाना क्योलड़िया शामिल हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें