बरेली। घर से हल्द्वानी जाते समय रास्ते में मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों ममेरे फुफेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने अरुण कुमार को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया जिला शाहजहांपुर के थाना कटरा क्षेत्र के गांव कुशक निवासी अरुण कुमार पुत्र नंदराम साथ में फुफेरा भाई गौरव के साथ मोटरसाइकिल के द्वारा घर से हल्द्वानी काम पर जा रहे थे। रास्ते में फतेहगंज पूर्वी और टिसुआ के बीच में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें अरुण कुमार और गौरव दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । किसी राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने अरुण कुमार को मृत घोषित कर दिया।
