डिजिटल इंडिया की दिशा में पुलिस का अहम कदम, थाना मीरगंज में ई-मालखाना सॉफ्टवेयर का हुआ अनावरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। बरेली पुलिस द्वारा अपराधियों से जब्त की गई संपत्तियों, लावारिस वस्तुओं तथा मोटर वाहन अधिनियम एवं अन्य कानूनों के अंतर्गत जब्त माल के प्रभावी, पारदर्शी और सुव्यवस्थित प्रबंधन के उद्देश्य से ई-मालखाना सॉफ्टवेयर को लागू किया गया है। इसी क्रम में थाना मीरगंज में ई-मालखाना सिस्टम का सफलतापूर्वक अनावरण किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली के निर्देशन में उपलब्ध कराए गए इस अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर के माध्यम से थाना मीरगंज में लंबित समस्त माल का डिजिटलीकरण पूर्ण कर लिया गया है। 20 जनवरी को थाना परिसर में अंशिका वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बरेली एवं क्षेत्राधिकारी मीरगंज की उपस्थिति में ई-मालखाना सिस्टम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

ई-मालखाना सॉफ्टवेयर के लागू होने से अब जब्त संपत्तियों का पूर्ण डिजिटल प्रबंधन संभव हो सकेगा। यह प्रणाली सिंगल क्लिक एक्सेस, क्रमबद्ध एवं तिथि-वार व्यवस्था, अदालत में माल की आसान प्रस्तुति, उपयोगकर्ता-अनुकूल इंटरफेस और क्यूआर कोड आधारित पहचान जैसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। प्रत्येक जब्त वस्तु पर क्यूआर कोड चस्पा किया जाएगा, जिसे स्कैन करते ही संबंधित जानकारी स्क्रीन पर उपलब्ध होगी। साथ ही केन्द्रीयकृत डेटाबेस, रीयल-टाइम अपडेट और एनालिटिक्स आधारित पर्यवेक्षण से डेटा की सुरक्षा, निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। इससे स्व-प्रबंधन प्रक्रियाएं भी अधिक सरल और सुव्यवस्थित बनेंगी। बरेली पुलिस लगातार डिजिटल परिवर्तन की दिशा में अग्रसर है। ई-मालखाना प्रणाली स्मार्ट पुलिसिंग की ओर एक ठोस कदम है, जिससे संपत्ति प्रबंधन में दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा कानूनी प्रक्रियाएं अधिक प्रभावी बनेंगी।

ई-मालखाना प्रबंधन टीम (थाना मीरगंज)
प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर
हेड मोहर्रिर दीपक मलिक
कंप्यूटर ऑपरेटर जतिन सक्सेना।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai