बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर चुंगी निवासी नाजमा बी पत्नी इकरार हुसैन ने अपने ही भाई पर मकान का ताला तोड़कर कब्जा करने और करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार उसने अपने भाई इकराम से वर्ष 2024 में नोटरी के माध्यम से दो कमरों का मकान खरीदा था और उसका कब्जा भी उसे दे दिया गया था। नाजमा बी हार्ट संबंधी इलाज के कारण कुछ समय से बाहर थीं। 5 जनवरी 2026 को जब वह बच्चों के साथ मकान पर पहुंचीं तो देखा कि मकान पर जबरन कब्जा कर लिया गया है और सारा सामान गायब है। आरोप है कि भाई इकराम, इरफान, शब्बू समेत अन्य लोगों ने विरोध करने पर गाली-गलौज, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले में थाना बारादरी में कार्रवाई की मांग की है।









