23 से 30 जनवरी तक होगी सातवीं बरेली प्रीमियर टी-20 क्रिकेट लीग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। सातवीं बरेली प्रीमियर टी-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग (शकुंतला देवी की स्मृति में) का आयोजन 23 जनवरी से 30 जनवरी तक निशांत पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम (जी.पी.), दोहरा रोड पर किया जाएगा। लीग के सफल आयोजन को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में लीग के अध्यक्ष सुनील सक्सेना एवं सचिव प्रशांत रायजादा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सातवें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों को प्रवेश दिया गया है, जिनमें स्थानीय टीमों को भी शामिल किया गया है। विजेता टीम को ₹1,00,000 तथा उपविजेता टीम को ₹50,000 की प्राइजमनी प्रदान की जाएगी। सभी टीमें लीग कलर किट में खेलेंगी, जो आयोजन समिति की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी।

आयोजकों ने बताया कि यह लीग बरेली क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध है। पूर्व वर्षों में इस लीग में आई.पी.एल. व रणजी स्तर के कई नामचीन खिलाड़ी प्रतिभाग कर चुके हैं, जिनमें आई.पी.एल. खिलाड़ी समीर रिजवी, आर्यन जुयाल, दीक्षांशु नेगी तथा रणजी स्तर के खिलाड़ी मो. कैफ, अनूप अहलावत, मयंक मिश्रा, सौरभ रावत, सागर रावत, सत्यम सांगू, शिवम शर्मा, शिवा सिंह सहित अनेक खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार भी युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, संरक्षक संजय सक्सेना, अजीत सक्सेना, ओ.पी. कोहली तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें