बरेली। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ( पेंशनर्स यूनियन) बरेली के मंडल अध्यक्ष ओ पी शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाण्डर अशोक राऊत व राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह रजावत और प्रांतीय अध्यक्ष उप्र ओम शंकर तिवारी के आव्हान पर आयुक्त क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कार्यालय बरेली और जिला अधिकारी बरेली के माध्यम से अपनी चार सूत्रीय पेंशन बढ़ोत्तरी की मांगों जिसमें 7500 पेंशन साथ ही मंहगाई भत्ता, पति पत्नी को निशुल्क चिकित्सा , इस पेंशन योजना से बंचित सदस्यों को पांच हजार रुपए मासिक गुजारा भत्ता,और उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार न्यूनतम पेंशन देने की पूर्ति हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं श्रम मंत्री मनसुख माण्डवीय और सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को उनके कार्यालय पर दिये गए । ज्ञापन देने बाले प्रतिनिधि मंडल में ओ पी शर्मा, उमेश चन्द्र जौहरी, नरेन्द्र प्रकाश सक्सेना, साबिर हुसैन, सुशील कुमार सक्सेना, महेश चन्द्र ग्वाल, रूम सिंह, डी डी शर्मा, शंकर शरण शर्मा, यतेन्द्र कुमार वर्मा, भजन लाल मौर्या, राम बहादुर सिंह आदि सम्मिलित हुए।









