बरेली। एसएसपी कार्यालय के पास एक व्यक्ति द्वारा आत्मदाह किए जाने के प्रयास से हड़कंप मच गया। श्रवण कुमार पुत्र सुंदर लाल ने डीजल लेकर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन एलआईयू और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार आत्मदाह के प्रयास की सूचना एलआईयू में तैनात अमित कुमार को मिली, जिन्होंने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले गई।
बताया गया है कि श्रवण कुमार थाना किला क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी चौकी के पास का निवासी है। उसका आरोप है कि उसकी शिकायत पर थाना किला पुलिस द्वारा कोई प्रभावी सुनवाई नहीं की गई, जिससे आहत होकर वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट के पास आत्मदाह करने पहुंचा था। पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर युवक को सुरक्षित बचा लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही









