BAREILLY
हुनर को मिला नया आसमान हस्तशिल्प प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़, कारीगरों की कला ने मोह लिया मन
बरेली, 22 जनवरी 2026: बरेली के इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प)वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित और उत्तर प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास निगम लिमिटेड आयोजित दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का उद्घाटन पदम श्री दिलशाद हुसैन द्वारा किया गया। श्री दिलशाद हुसैन ने कहा कि ऐतिहासिक कला और स्थानीय हस्तशिल्पियों के कौशल को इस राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने का प्रयास केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदीजीके’लोकल फॉर वोकल’ अभियान को सशक्त बनाना और देश के पारंपरिक कारीगरों को एक सीधा बाजार उपलब्ध कराना है।
प्रदर्शनी की मुख्य विशेषताएं:

प्रदर्शनी में बरेली के मशहूर जरी-जरदोजी, बांस और बेंत (Cane & Bamboo) के फर्नीचर, हस्तनिर्मित आभूषण,बनारस साड़ी, ग्वालियर के कढ़ाई,सहारनपुर के लकड़ी के फर्निचर,महोबा के गौरा पत्थरों की मूर्तियां,ब्लॉक प्रिंटिंग, आगरा के जुटे,जूट के बैग मिट्टी के बर्तनों के आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन आज श्री दिलशाद हुसैन द्वारा किया गया। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर कारीगरों से उनकी कला के बारे में जानकारी ली और उनके हुनर की सराहना की।
रोजगार और सम्मान का मंच:
सहायक निदेशक श्री पुलकित जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से बरेली के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उन कारीगरों को मंच दिया गया है, जिनकी कला को बड़े बाजारों तक पहुँचने में कठिनाई होती है। यहाँ आने वाले आगंतुक न केवल इन कलाकृतियों को देख रहे हैं, बल्कि सीधे कारीगरों से वाजिब दामों पर खरीदारी भी कर रहे हैं, जिससे इन परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर वसीउल अब्बास ने कहा, ” हस्तशिल्प कला दुनिया भर में प्रसिद्ध है। हमारी कोशिश है कि इन हस्तशिल्पियों की मेहनत को सही पहचान और उचित मूल्य मिले। इस प्रदर्शनी को मिल रहा जनसमर्थन यह साबित करता है कि आज भी लोग हस्तनिर्मित वस्तुओं को आधुनिक उत्पादों से ज्यादा पसंद करते हैं।
यह प्रदर्शनी इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में आगामी 30 जनवरी तक चलेगी। सुबह 12 बजे से रात 10 तक आम जनता के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है । कार्यक्रम का संचालन संतोष चौहान ने किया।
इस अवसर पर आदित्य मल्ल,मुक्तेश पाठक, नबील सिद्दीकी, रंजीत सिंह,मो अदनान, जमील,अनिल कुमार, दीपाली सोमवार,आमिर आदि उपस्थित रहें।









