दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट , कपड़े फाड़े
बरेली । पति को शराब पिलाने वाले पड़ोसियों का जब पत्नी ने विरोध किया तो दबंग पड़ोसियों ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए घटना की शिकायत एसएसपी से करते हुए पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बिहारीपुर कसगरान पीपल बाली गली निवासी मेघा पत्नी पुनीत ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला अंकित और उसका पति अजय शराब पीने के आदी हैं और पिछले कुछ समय से वह उसके पति पुनीत को भी अपने साथ बिठाकरशराब पिलाते हैं।
जिसके चलते पुनीत शराब के नशे में घर आकर उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करता है वह आज दोपहर अपने पति को शराब पिलाने वाले अजय और अंकित के घर पहुंची और उनसे कहा कि वह उसके पति को शराब ना पिलाए जिससे नाराज होकर दोनों दबंगों ने उसके साथ गाली गलौज कर दी और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए कपड़े भी फाड़ दिए शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया मेघा ने एसएसपी से घटना की शिकायत करते हुए दबंगो पर कार्रवाई की मांग की।
advertisment
