इनर व्हील क्लब बरेली साउथ ने किया इंटरसिटी मीट का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

bareillydarpanindia.com

इनर व्हील क्लब बरेली साउथ ने किया इंटरसिटी मीट का आयोजन

बरेली । इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 311 की दो दिवसीय इंटरसिटी मीट का शनिवार को समापन हो गया। इंटरसिटी मीट का आयोजन इनर व्हील क्लब बरेली साउथ द्वारा किया गया । इंटरसिटी मीट का प्रारंभ मुख्य अतिथि सरिता लुलानी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।


इंटरसिटी मीट में परि संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने भाग लिया और अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखें। जिसमें सोशल मीडिया का किशोर पर क्या प्रभाव है , मानसिक तनाव आदि विषय सम्मिलित थे। परिसंवाद प्रतियोगिता में इनरव्हील काशीपुर की प्राची अग्रवाल प्रथम, मथुरा की मीनाक्षी अग्रवाल सेकंड ओर बरेली सेंट्रल की अर्चना थर्ड पुरस्कार जीते ।

इसके साथ ही इनर व्हील कार्ड डेकोरेशन तथा दही हांडी डेकोरेशन की भी प्रतियोगिता हुई । जिसमें सदस्य बहुत सुंदर-सुंदर दही हांडी सजाकर लाई थी। जिनको पुरस्कार वितरित किए गए । डिस्ट्रिक चेयरमैन नीलू सिंह ठाकरे ने सभी का धन्यवाद दिया। डिस्ट्रिक्ट सचिव ज्योति मित्तल, सुरुचि सक्सेना , डिस्ट्रिक्ट एडिटर मंजू पारेख , रेनू अग्रवाल डॉ कंवल मेहरा, सोनल बंसल,प्रतिभा मल्होत्रा ,मीना शर्मा आदि विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। अध्यक्ष रूबी तनेजा ने सभी उपस्थित सदस्य गणों को धन्यवाद दिया।

अर्चना मलिक, वीना खंडेलवाल, स्वीटी मित्तल, नीलू मेहरोत्रा, इंदु सेठी, ममता तनेजा , मनीषा मेहरा, मनीषा पांडे, नीना टंडन, निधि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, रति गुप्ता, रंजना ठाकुर, सीमा अग्रवाल ,शिवानी जैन, सुषमा खंडेलवाल आदि का सहयोग रहा ।

advertisment

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool